फ़िरोज़ खान / बारां।किशनगंज ब्लॉक की नाहरगढ ग्राम पंचायत के गांव हिम्मतगढ़ टापरा में आज भी गांव के अंदर बस्तियों के रास्तो में कच्चे होने के कारण आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।बस्तियों के रास्तो मे ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार निर्माण कार्य नही करवाया जा रहा है।इस कारण बस्ती में निवासरत 150 परिवार जो सहरिया जनजाति के है।उनको भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है।आंगनबाड़ी केंद्र,मा बाड़ी केंद्र,प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ने जाते है।जिनको आने जाने में दिक्कत होती है।
जाग्रत महिला संगठन कि महिला सुरजा बाई, घीसी बाई, कैलाशी बाई, अंगूरी बाई, सीमा बाई, कौशल्या बाई, कंचन बाई, भूलीबाई,राधा बाई ने बताया कि हमने कई बार ग्राम पंचायत नाहरगढ़ को अवगत करवा दिया उसके बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।संगठन की महिलाओं ने मांग करते हुए बताया कि सहरिया कन्या छात्रावास नाहरगढ से लेकर मा बाड़ी केन्द्र व राजकीय प्राथमिक विद्यालय तक के मुख्य रास्ते मे सीसी रोड या इंटरलोकिंग निर्माण करवाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि जून माह में लगने वाले महंगाई राहत केम्प में गांव की समस्या को प्रमुखता से रखा जावेगा।जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते कहा कि बारिश से पूर्व तक निर्माण कार्य शुरू नही करवाया जाता है इस गांव के रास्तो में कीचड़ ही कीचड़ हो जाएगा।बस्ती के लोगो को निकलने में मुश्किल हो जाता है।
