उदयपुर । (अशोक लोढ़ा) जिन्होंने कर्तव्य पथ पर किसी का जीवन बचाने के प्रयास में अपना रक्त बहाते हुए जीवन की आहुति दे दी, उनकी स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर हम रक्तदान कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करें। इस संकल्प के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आज शहीद सी. एस. राठौड़ फाउंडेशन के तत्वावधान में शहीद चंदन सिंह राठौड़ स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन भूपाल नोबल्स संस्थान के अतिथि गृह में किया गया।
उल्लेखनीय है कि शहीद चंदन सिंह जी राठौड़ ने वर्ष 2002 में कोर्ट परिसर में हुए आतंकी हमले में पेशी पर ले जाए जा रहे रासुका बंदी सिराज खान को बचाने के प्रयास में हमलावरों से लड़ते हुए शहादत का वरण किया था।
शहीद सी एस राठौड़ फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक डॉ अनुश्री राठौड़ और गोविंद सिंह राठौड़, शहीद चंदन सिंह राठौड़ के पौत्र अनुविन्द सिंह राठौड़, शिविर के प्रथम रक्तवीर गुलाब सिंह राणावत, अतिथि महेंद्र सिंह अगरिया, मोहब्बत सिंह, शक्ति सिंह कारोही, संगीता कुंवर कोठारिया ,यादवेंद्र सिंह रलावता, नाहर सिंह झाला, जया चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित करके शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिविर का शुभारम्भ किया।
सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चले इस अनौपचारिक रक्तदान शिविर में शहीद चंदन सिंह जी राठौड़ को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 51 रक्तवीरों ने रक्तदान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। अब तक सौ बार रक्तदान कर चुके रविन्द्रपाल सिंह कप्पू जी ने एक शहीद की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर को सराहनीय कार्य बताया। इस अवसर पर लक्ष्मण गुर्जर, महेंद्र सिंह राणावत, रुकमण राठौड़, सुरेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह झाला, शिव कुंवर , राणावत, मदन कुमावत, प्रवीण पुरोहित, शंकर सिंह राठौड़, रेणु राठौड़ आदि उपस्थित रहें।