• सबसे अधिक ग्राहक जोड़, जियो ने मार्केट लीडरशिप और मजबूत की
• वायरलाइन सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा करीब 15 हजार ग्राहक जोड़े
• ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल पिछड़ी, जियो से तीन गुना कम ग्राहक जोड़ पाई
जयपुर, 30 जून, 2023: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने राजस्थान में 2.57 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहकों और 15 हजार से अधिक वायरलाइन ग्राहकों को जोड़कर मार्केट में अपनी लीडरशिप को और मजबूत कर ली है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा हालिया जारी अप्रैल माह के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ।
मोबाइल नेटवर्क यानी वायरलेस सेगमेंट में ग्राहकों को जोड़ने के मामले में मार्केट लीडर रिलायंस जियो अपने प्रतिद्वंदियों से खासी आगे नजर आई। समान अवधि में एयरटेल ने मात्र 80 हजार ग्राहक जोड़े जो जियो द्वारा जोड़े गए ग्राहकों से तीन गुना से भी अधिक कम हैं।
वहीं वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल का हाल तो और भी खराब है। राजस्थान में वोडाफोन आइडिया ने अप्रैल 2023 में 1.11 लाख ग्राहक गंवा दिए तो बीएसएनएल ने 16 हजार ग्राहक खोए। उधर वायरलाइन सेगमेंट में जियो के 15 हजार ग्राहकों के मुकाबले भारतीय एयरटेल और बीएसएनएल क्रमश: 3,638 और 454 ग्राहक ही जोड़ पाईं।
जियो राजस्थान में ग्राहकों की पहली पसंद बन कर उभरा है। वायरलाइन और वायरलेस सेगमेंट में रिलायंस जियो का राजस्थान में कुल ग्राहक आधार 30 अप्रैल, 2023 तक 2.54 करोड़ था। इसी अवधि में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के कुल ग्राहक आधार क्रमशः 2.27 करोड़, 1.02 करोड़ और 63 लाख दर्ज किए गए। प्रदेश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 6.45 करोड़ है।
राजस्थान में जियो का नेटवर्क 99.5% आबादी को कवर करता है और यह उसकी तीव्र वृद्धि का प्रमुख कारण है। प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले जियो की अधिकांश साइटें फाइबर से जुड़ी हैं जिससे नेटवर्क की स्पीड और क्षमता काफी बढ़ जाती है। पिछले कई वर्षों से जियो ‘ट्राई स्पीड टेस्ट’ में पहले पायदान पर खड़ा नजर आता है।
कंपनी का दावा है कि वह पूरे राजस्थान में अपने ट्रू 5जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है और अधिकांश प्रमुख शहरों और कस्बों सहित सभी जिला मुख्यालयों को पहले ही कवर कर चुकी है। पूरे प्रदेश में तेजी से ट्रू 5जी सेवाओं को शुरू करके जियो का लक्ष्य अपने ट्रू 5जी कवरेज को मजबूत करना है।