अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने अधिकारो व कर्तव्यो के बारे में कराया अवगत

जयपुर । अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस जयपुर पूर्व अवनीश शर्मा ने प्रताप नगर पुलिस थाने का विजिट कर सी.एलजी. सदस्य, पुलिस मित्र व सुरक्षा सखी की साझा मीटिंग आयोजित की । उन्होने सी.एल.जी. सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी एव ग्राम रक्षको की मीटिंग आयोजित कर सभी का परिचय लिया। साथ ही उनको अधिकारो व कर्तव्यो के बारे में अवगत कराकर जनता के समक्ष अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबध में आने वाली समस्याओ एवं सुझाव जानकार उनके शीघ्र निराकरण के बारे मे अवगत कराया।
मीटिंग के दौरान सी.एल.जी. सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी को आमजन के बीच घटित घटना और प्राप्त सूचना से अविलम्ब पुलिस प्रशासन को सूचित कर अपराधो की रोकथाम तथा कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिये सहयोग प्रदान करने की अपील की। मीटिंग के दौरान सुरक्षा सखियो से महिला अत्याचार संबंधी अपराधो पर रोकथाम एवं महिलाओ की सुरक्षा के लिये महिलाओ को जागरूक कर कानून की जानकारी देने एवं महिलाओ के अधिकारो से अवगत कराकर अपराध पर रोकथाम के लिये अपने योगगदान की अपील की । इस अवसर पर एसीपी साँगानेर विनोद कुमार शर्मा, प्रताप नगर पुलिस थाने के थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह, रामनगरिया पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु खत्री व साँगानेर पुलिस थाने के थानाधिकारी महेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। जिन्हाने अपने अपने विचार व्यक्त कर अपने अनुभव सीएलजी सदस्यो व सुरक्षा सखियो से सांझा किये। इस मौके पर प्रताप नगर पुलिस थाने के राजेन्द्र पटेल, रामस्वरूप यादव, रीमा गोधा, अमित पंजाबी, ज्योति सेन, मीना पांडे, पिंकी, कृति, अमन कोटखावदा, ममता सैनी, मन्जू वैष्णव, रेखा शर्मा, बबिता शर्मा, अनिता सिंह, लालचंद व प्रेम चन्दानी सहित करीब 200 सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र व सुरक्षा सखिया मौजूद थी।

error: Content is protected !!