मनोहर तेतरवाल अध्यक्ष व श्रीराम ढाका उपाध्यक्ष व अशोक बोला महासचिव नियुक्त
धोरीमन्ना अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व आमसभा की बैठक में विचार-विमर्श एवं सामूहिक निर्णय के अनुसार सामाजिक क्षेत्र में समाज के विकास उत्थान धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए समाज के युवाओं से सहयोग लेने के लिए बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई के निर्देशानुसार महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया द्वारा बाड़मेर जिले की अखिल भारतीय बिश्नोई युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें धोरीमना सरपंच मनोहर तेतरवाल अध्यक्ष, अशोक कुमार बोला सलारिया महासचिव, सुरेश कुमार जांगू बाड़मेर कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार खीचड़ सोनड़ी, प्रवीण कुमार पंवार नगर, राजाराम खीचड़ चौहटन, रामनारायण जाणी कोलियाना, ओमप्रकाश गोदारा रोहिल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीराम ढाका पत्रकार धोरीमन्ना, रघुनाथराम गोदारा भंवार, अविनाश मांजू बाड़मेर, देवीलाल मांजू गुड़ामालानी, भागीरथ ढाका धोरीमन्ना, रामनिवास जाणी भूणीया, भंवरलाल भाटी मांजू बारासण, मोहनलाल पवार गुड़ामालानी उपाध्यक्ष, हनुमान सियाग भैरूड़ी, ओमप्रकाश खीचड़ सोनड़ी, अक्षय ढाका चौहटन, दिनेश कुमार बुड़ीया बामरला, गोगाराम खिलेरी कातरला सचिव, हरजेश थौरी गुल्ले की बेरी प्रवक्ता, गणपतराम जांगू धोरीमन्ना मीडिया प्रभारी व श्रीराम मांजू सोनड़ी, जयकिशन गोदारा सोनड़ी, जसवंतसिंह खिलेरी माणकी, रामनिवास खिलेरी सेड़वा, भजनलाल खिलेरी चाडी , प्रभुराम मांजू उपरला, नेनाराम बेनीवाल कातरला, अशोक कुमार गोदारा ऊंदरी, दिनेश कुमार खिलेरी नगर, प्रकाश खीचड़ बांड, अनोप कुमार पूनिया पादरड़ी सहित 34 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है जो अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नेतृत्व में समाज की चौमुखी विकास के लिए महासभा का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगी।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़ीया ने बताया कि बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई के निर्देशानुसार अखिल भारतीय बिश्नोई युवा मोर्चा बाड़मेर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जो अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के साथ मिलकर सामाजिक विकास उत्थान सामाजिक कार्य में कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी से समाज हित में गुरु जांभोजी की वाणी का प्रचार प्रसार धार्मिक सामाजिक शैक्षिक क्षेत्र में महासभा के निर्देशन में काम करेगी जो अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के समाज के प्रति अपने मूल उद्देश्यों का पालन करवा पाएगी एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सामाजिक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो सके इसके लिए युवा मोर्चा का गठन किया गया है नव नियुक्त अध्यक्ष मनोहर तेतरवाल ने बताया की ऊर्जावान युवाओं की नवीन टीम समाज के चौमुखी विकास के लिए महासभा का सहयोग करेगी