राजसमंद। नाथद्वारा तहसील की ग्राम पंचायत नमाना में निर्माण श्रमिक विकास संगठन SVS, मजदूर यूनियन के तत्वाधान में 40 मजदूरों के बीच में भवन एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान का मजदूर श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया ।
SVS मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष पप्पूलाल कीर ने मजदूर लोगों की समस्याएं सुनी और कहा है कि अब आप मजदूर श्रमिक कार्ड और मंडल की योजनाओं के नाम पर नहीं दे दलालों को पैसा । संगठन के कार्यकर्ता आपका श्रमिक कार्ड का पंजीयन , मंडल की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में संगठन अहम भूमिका निभाएगा । समाज सेवी मजदूर यूनियन कार्यकर्ता पुष्पा जोशी ने डाली बाई भील, कन्नू बाई भील, नमाना का मजदूर श्रमिक कार्ड वितरण किया ।
प्रेषक-
पप्पू लाल कीर
Mo.8003695834
pappukeer31275@gmail.com