जयपुर एयरपोर्ट पर शुरू हुई घरेलू कार्गो सेवा

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2300 मेट्रिक टन प्रति माह क्षमता के घरेलू कार्गो इकाई की शरुवात हुई। चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा ने पूजा के बाद केक और फीता काट कर नए कार्गो यूनिट का उद्घाटन किया। 1 अगस्त रात्रि बारह बजे से नए कार्गो यूनिट में इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी सेवाएं शुरू की। उदघाटन के समय इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारी तथा CISF तथा एयरपोर्ट के एयरपोर्ट,के अधिकारी मौजूद रहे।
नयी कार्गो इकाई 550 वर्ग/मीटर के क्षेत्र को कवर करती है और मासिक रूप से 2300 मीट्रिक टन कार्गो को संभालने में सक्षम है। कार्गो टर्मिनल शुरू होने से जयपुर एयरपोर्ट से देश के दूसरे शहरों के लिए कीमती सामान, ज्वैलरी, ब्ल्ड सैम्पल, दवाईयां, मृत देह, दस्तावेज, फल, सब्जी, खान-पान के पैक्ड आइटम, चिल्ड-फ्रोजन फिश, स्पेयर पार्ट्स, टेक्सटाइल्स, डाक, कूरियर आइटम, खराब होने वाले सामान, ई-कॉमर्स आइटम और अन्य तरह की डेंजरस श्रेणी की सामग्री भी भेजी जा सकेगी।
एयरपोर्ट प्रशासन को राज्य और केंद्रीय नियामक एजेंसियों से सभी आवश्यक सरकारी अनुमतियां और अनुमोदन प्राप्त हो गए हैं। कार्गो इकाई को संचालित करने के लिए टैरिफ और अन्य दर कार्ड एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तय और निर्धारित किए जाते हैं। अथॉरिटी हर केटेगरी के एयरपोर्ट के लिए कार्गो दरे एक समान रखती हैं।

error: Content is protected !!