जयपुर । आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति द्वारा संचालित श्री आदिनाथ स्वास्थ्य निधि आश्रम (वृद्धाश्रम) में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में अध्यक्ष डॉ शीला जैन व मन्त्री पुष्पा सोगानी के सानिध्य में मुख्य अतिथी समाज श्रेष्ठी क्रांति कुमार, पार्षद कुसुम यादव, पूर्व पार्षद अजय यादव, समाज श्रेष्ठी नवीन वैद्य व संगीता वैद्य ने झंडारोहण कर तिरंगे की शान में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस मौके पर तिरंगे के रंग के परिधान में सजी-धजी महिला समिति के सदस्यो व वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओ ने वंदे मातरम व भारत माता की जयकारो के साथ माहौल को देशभक्ति रंग में रंग दिया। इस दौरान समिति के सदस्यो ने देशभक्ति व नारी शक्ति से ओतप्रोत मनमोहक कविताए व गीत प्रस्तुत किये। तिरंगे की थीम पर आयोजित इस समारोह के लिये समाज श्रेष्ठी बसंती गंगवाल, शैलेश पांड्या, सुनीता पांड्या, पूनम जैन, विनीत जैन, कुणाल काला व हीरालाल नाथोलिया ने व्यवस्था में विशेष सहयोग किया। इस मौके पर सभी अतिथियो व समाज श्रेष्ठीयो का तिरंगा दुपट्टा ओढाकर सम्मान भी किया गया। समिति की मीडिया प्रभारी रीमा गोधा ने बताया कि महिला समिति द्वारा संचालित श्री आदिनाथ स्वास्थ्य निधि आश्रम (वृद्धाश्रम) 60 वर्ष से अधिक आयु के बेसहारा बुजुर्गो को निशुल्क 24 घंटे की आवास सुविधा व निशुल्क सात्विक भोजन की सुविधा प्रदान करता है। जौहरी बाज़ार दिगम्बर जैन महिला समिति की अध्यक्ष डॉ शीला जैन व मंन्त्री पुष्पा सोगानी की देखरेख में करीब 18 वर्षो से ये आश्रम बेसहारा बुजुर्गो को सम्मान व आत्मविश्वास के साथ प्रसन्नचित रहने के लिये प्रेरित कर उन्हे आसरा प्रदान कर रहा है।
