राजस्थान के रंग में रंगे विदेशी मेहमान

जी20 बैठक में आ रहे मेहमानो का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

जयपुर: जी20 बैठक के चौथे ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में भाग लेने आ रहे मेहमानो का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। यह बैठक 21 और 22 अगस्त को जयपुर में आयोजन होगी तथा मिनिस्ट्रियल मीटिंग 24 -25 को होगी।
मीटिंग में भाग लेने आ रहे 40 देशो से मंत्री और डेलीगेट्स।
अराइवल हॉल में विशेष लाउंज जहाँ राजस्थानी संस्कृति की झलक
राजस्थानी वेशभूषा में मेहमानो का टिका लगा कर और माला पनहाकर किया गया स्वागत
अलग अलग इंस्ट्रूमेंट्स से राजस्थान गीत आर्टिस्ट्स ने अर्रिवाल के बहार बजाये
G -20 समिट की भव्य ब्रांडिंग अर्रिवाल हाल में
अलग अलग जगहों पर लगी हेल्प डेस्क
प्रोटोकॉल के तहत गाड़ियों की अलग ड्राप फैसिलिटी
इन सभी के बीच विशेष ध्यान दिया गया की नार्मल पैसेंजर्स को कोई तकलीफ न हो
सुरक्षा बल और पुलिस का भरी जमावड़ा

error: Content is protected !!