जयपुर: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने COD (कमर्शियल ऑपरेशन डेट ) के 2 वर्ष पूरे किये। इस उपलक्ष्य में एयरपोर्ट पर सामूहिक रूप से सभी हितधारकों और यात्रियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर टर्मिनल 2 पर एक बड़ा केक कटा गया जहां मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी विष्णु मोहन झा ने दो साल की उल्लेखनीय यात्रा और आगे के दृष्टिकोण की उपयोगी जानकारी साझा की। इस अवसर पर मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी, बीसीएएस के अधिकारी, एयरलाइंस कंपनियों के कर्मचारी और एयरपोर्ट के कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
टर्मिनल 2 के प्रस्थान क्षेत्र में यात्री भी इस जश्न का हिस्सा बने। यात्रियों का स्वागत केक और लाल गुलाब से किया गया। यात्रियों ने हवाई अड्डे के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। बाद में शाम को एक टाउन हॉल का आयोजन किया गया जहां मुख्य एयरपोर्ट अधिकारि ने कर्मचारियों के साथ भविष्य की कार्ययोजना साँझा की। टर्मिनल 1 भवन में हवाई अड्डे के कर्मचारियों के लिए एक पुस्तकालय भी खोला गया।
पिछले दो वर्षों में, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्ल्खनिया काम किया है और पूरे 50 साल की अवधि के लिए एक मजबूत मास्टर प्लान विकसित किया है। इसके तहत जयपुर एयरपोर्ट पर कई बदलाव और नए विकास कार्य किये जाने हैं।
मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी विष्णु मोहन झा ने समूह की प्रतिबद्धताओं और दृष्टिकोण पर जोर दिया और सभी हितधारकों, स्थानीय नागरिकों और सरकार से प्राप्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
