जयपुर एयरपोर्ट पर फास्टैग पार्किंग और एटीएम सुविधाओं का शुभारम्भ

•एयरपोर्ट पर पहली एटीएम (ATM) सेवा शुरू। यात्रियों को त्वरित नकद तथा अन्य सेवाओं की होगी सुविधा।
• जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर ‘फास्टैग कार पार्क” सेवा शुरू। अब फास्टैग से कटेगा पार्किंग शुल्क

जयपुर: यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु , जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर फास्टैग कार पार्क सेवा तथा स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) सेवा की शुरुवात की गयी। ये दोनों सेवाएं यात्रियों के लिए तथा एयरपोर्ट पर आने वाले सभी लोगों के लिए समर्पित होगी।

“यात्रियों और वाहनों की त्वरित आवाजाही की सुविधा के लिए, जयपुर एयरपोर्ट पर फास्टैग सेवा शुरू की गयी हैं। इसके साथ ही पोर्च एरिया में एयरपोर्ट की पहली ATM मशीन स्थापित की गयी है। दोनों ही सेवाओं का उद्घाटन चीफ एयरपोर्ट अफसर विष्णु मोहन झा द्वारा किया गया। दोनों सेवाओं के लिए एयरपोर्ट ने एक निजी बैंक से अनुबंद किया हैं,” एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा। उन्होंने कहा कि दोनों सेवाएं समय की मांग हैं।

त्वरित आवाजाही की सुविधा के लिए, जयपुर हवाई अड्डे ने पार्किंग के प्रवेश द्वार पर फास्टैग सिस्टम और मशीने लगायी हैं। फास्टैग विकल्प के चलते वाहन मालिकों के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। फास्टैग का उपयोग करके वाहन मालिक बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के पार्किंग का अनुभव कर सकते हैं। वाहन मालिकों अब न ही तो पार्किंग रसीद की प्रतीक्षा करनी होगी और ना ही प्रवेश या निकास पर नकद/क्रेडिट भुगतान करना होगा ।
जिन यात्रियों के पास फास्टैग का विकल्प नहीं होगा, वे यात्री पहले की तरह मैनुअल पार्किंग प्रक्रिया की पालन करते रहेंगे। फास्टैग के साथ एयरपोर्ट पार्किंग का उपयोग करने वाले यात्रियों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उनके फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस हैं तथा वो नियमित रूप से काम कर रहा हैं। फास्टैग सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त लागत शामिल नहीं है तथा यात्रियों को सिर्फ वर्तमान पार्किंग शुल्क का ही भुगतान करना होगा।

तंत्र कैसे काम करता है?
प्रवेश पर
1. टी2 परिसर में प्रवेश करते हुए, वाहन को पार्किंग प्रवेश द्वार पर पहुंचना होगा
2. प्रवेश द्वार पर FASTag नियंत्रक वाहन की विंडस्क्रीन पर लगे वैध टैग को पढ़ता है
3. बूम गेट खुल जाता है, और वाहन पार्किंग की ओर बढ़ सकता है

बाहर निकलने पर
1. बाहर निकलते समय वाहन मालिक फास्टैग लेन 1 से निकलेंगे
2. नियंत्रण प्रणाली टैग को पढ़ती है और प्रभार्य पार्किंग शुल्क स्वचालित रूप से काट लिया जाता है
3. बूम गेट वाहन को बाहर निकलने की अनुमति देता है

एयरपोर्ट पर ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) का सुचारू संचालन भी यात्रियों के लिए बड़ी राहत है। “हालांकि यात्रियों के पास हवाई अड्डे पर कैशलेस ट्रांजिशन का विकल्प है लेकिन फिर भी कई लोग कुछ मात्रा में नकदी रखना पसंद करते हैं। नया एटीएम किसी भी अन्य मशीन की तरह ही है जिससे यात्री किसी भी प्रकार के ट्रांसिशन्स कर सकेंगे ।

error: Content is protected !!