जयपुर। दीपावली पर हर घर में दीपों के साथ-साथ पुस्तकों का भी प्रकाश हो, इस विचार के साथ बोधि प्रकाशन ने वर्ष 2017 से पुस्तक-प्रकाश् नाम से एक वार्षिक योजना आरंभ की थी, जो सतत रूप से चल रही है। इस योजना के तहत इस वर्ष भी बोधि प्रकाशन एवं कुछ अन्य प्रकाशन गृहों से भी प्राप्त विविध विधाओं की चुनिंदा 18,814 रुपये मूल्य की कुल 101 पुस्तकों का सेट मात्र 5000 (पांच हजार रुपये मात्र) में उपलब्ध कराया जा रहा है। पुस्तकों की सूची एवं सम्पूर्ण जानकारी आप 9660520078 पर व्हासएप्प कर ले सकते है। ये पुस्तकें पिछले सालों के पुस्तक प्रकाश योजना के सेटों से अलग हैं, तब भी इनमें से कोई पुस्तक आपके पास पहले से हो तो आप बदलने के लिए आग्रह कर सकते हैं। उपलब्धता के आधार पर अधिकतम दो या तीन पुस्तकें समान मूल्य की उपलब्ध पुस्तकों से बदली जा सकती हैं।
ऐसी पुस्तकें जिन्हें आप संजोना चाहेंगे, पढ़ना चाहेंगे और अपने मित्रों एवं परिजनों को भेंट करना चाहेंगे। निजी, शैक्षिक संस्थान एवं सार्वजनिक पुस्तकालय भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना सीमित अवधि के लिए है, आपके आदेश, सेट की उपलब्धता बने रहने अथवा 05 नवम्बर 2023 तक ही स्वीकार किये जा सकेंगे।