जयपुर: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने गैर सरकारी संगठन – नया सेवेरा द्वारा संचालित शेल्टर होम के बच्चों और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ पवित्र गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया।
एयरपोर्ट के ऑपरेशन हेड संजीव भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीयों ने शेल्टर होम के बच्चों और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को 1800 से अधिक वस्तुएं भेंट कीं। यह खोया-पाया विभाग की वो वस्तुएं थीं जिन पर किसी भी यात्री ने दावा नहीं किया है और लम्बे समय से पड़ी थी। इन वस्तुओं में कपड़े, बैग, टोपी , बेल्ट, पानी की बोतलें, खिलौने, किताबें, धूप का चश्मा, कंबल और रजाई शामिल हैं। पूरी प्रक्रिया सभी कानूनी तौर-तरीकों का पालन करते हुए की गई। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ और नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद संजीव भारद्वाज ने एयरपोर्ट परिवार की ओर से बच्चों को बधाई दी और शेल्टर होम के बच्चों और बुजुर्गों को सभी सामान भेंट किया। बाद में बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी लोगों को दोपहर का भोजन भी करवाया जाया। अंत में एनजीओ नया सेवेरा के अधिकारियों ने एयरपोर्ट अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया।
