कंचन पाठक “राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर काव्य साधना राष्ट्रीय शिखर सम्मान” से विभूषित

दिल्ली। सुप्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री कंचन पाठक को साहित्य सृजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए “राष्ट्रकवि रामधारीसिंह दिनकर काव्य साधना राष्ट्रीय शिखर सम्मान” से सम्मानित किया गया । उन्हें देश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटन स्थल और विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय के लिए ख्यात बिहार के नालंदा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव में इस अलंकरण से विभूषित किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए उनका चयन किया गया था। अशोक स्मृति संस्थान और साहित्यिक प्रेरणा मंच हिसुआ के द्वारा राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया, जहाँ भारत तथा नेपाल के साहित्य, शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले चुनिंदा विभूतियों को सम्मानित किया गया । विद्वत समूह द्वारा साहित्य में रचनात्मक श्रेष्ठता के आधार पर सुश्री कंचन पाठक का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कई नामचीन साहित्यकार, कवि, शिक्षाविद और पत्रकार शामिल हुए । ज्ञात हो कि अशोक स्मृति संस्थान की चयन कमिटी द्वारा राष्ट्रीय सम्मान के लिए साहित्य मनीषियों का चयन किया गया । लेखिका व कवयित्री सुश्री कंचन पाठक को साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

10 दिसंबर को किया गया सम्मानित ।
उन्हें यह सम्मान 10 दिसंबर को राजगीर में आयोजित कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव में प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य श्री चंदना ताई (पद्म श्री) और नवादा सांसद चंदन सिंह की उपस्थिति स्नेहमय तथा गरिमापूर्ण रही ।

error: Content is protected !!