शिक्षक संघ (सियाराम) ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पाँच लाख रूपये का किया सहयोग

जयपुर : 03 अप्रेल/ राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारिकापुरी जयपुर में पदस्थापित प्रयोगशाला सहायक पूनम जांगिड़ के सुपुत्र अर्जुन जांगिड़ जिसकी आयु मात्र 23 माह है,एक दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी ( SMA ) से ग्रसित है,जो की एक अत्यंत दुर्लभ अनुवांशिक विकार है। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ नन्हे बालक अर्जुन के इलाज में सहयोग के लिए संगठन की ओर से पाँच लाख रुपए की राशि का चेक पूनम जांगिड़ को हनुमंत विहार सेकंड, माँग्यावास,जयपुर स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें सौंपा।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेश गुप्ता,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मूंड, जयपुर जिला मंत्री पुष्पभूषन शर्मा आदि उपस्थित रहे। संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ ने ईश्वर से बालक अर्जुन के जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए बताया कि सहयोग हेतु प्रदान की गई पाँच लाख रूपए की यह राशि संगठन के पदाधिकारियों एवं संगठन से जुड़े शिक्षकों ने स्वैच्छिक रूप से संगठन के आह्वान पर प्रदान की है।साथ ही संगठन से जुड़े कई शिक्षकों ने पूनम जांगिड़ के बैंक खाते में सीधे ही राशि भेज कर भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!