आप ने संविधान बचाओ , तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाया

राजसमंद। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देश भर में ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाया । 100 फीट रोड अंबेडकर सर्किल पर आम आदमी पार्टी राजसमंद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए वहां पर उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर जन्म दिवस मनाया । लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने की शपथ ली ।
प्रदेश सयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाड्य ने कहा आज अंबेडकर जयंती पर संविधान की बात करना आवश्यक है । आज संविधान को बचाने से पूर्व संविधान की 100% पालना करना या कराना जरूरी है ।
आज हम संकल्प ले कि हम संविधान की पूर्ण पालना हेतु कार्य व प्रयास करे ।

प्रदेश सचिव अमित वर्मा ने कहा कि इस बार का चुनाव संविधान बचाने का लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है सभी को एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताना है ।देश का लोकतंत्र बचेगा तब सभी लोग और उनकी विचारधारा जीवित रहेगी ।

यूथ विंग प्रदेश सयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान ने हर जाति धर्म के लोगों को कुछ न कुछ दिया है । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमारे लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रही है ।

इस दौरान प्रदेश सयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य , प्रदेश सचिव अमित वर्मा, व्यापार विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन , यूथ विंग प्रदेश सयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत , जिला उपाध्यक्ष सुरेश जोशी , राजनगर सर्कल अध्यक्ष मोइन खान , बिलाल खान आदि उपस्थित रहे ।

*प्रेषक -*
AAP – जिला मीडिया प्रभारी
पप्पू लाल कीर ( राजसमंद)
(यूथ विंग प्रदेश सयुक्त सचिव, AAP Rajasthan)
Mo.8003695834

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!