*सीकर सीनियर रग्बी टीम ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।*

सीकर रग्बी संघ के अध्यक्ष शीशराम बिजारणिया एवं संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वरूप सिंह स्टेडियम बालोतरा में दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सीकर ने उदयपुर को 30-10 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी खिलाड़ियों को ब्रोज पदक से सम्मानित किया।आयोजन सचिव प्रदीप कृष्णिया ने बताया कि सीकर की जूनियर टीम भी कल अजमेर में खेलने के लिए रवाना होगी। सीनियर टीम के सीकर पहुंचने पर संघ के संयुक्त सचिव रामसिंह मिल, उपाध्यक्ष सुनील बिजारणिया एवं मनीष ढाका, मनोज सुंडा, अमर सिंह , अनिल शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!