राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रदेश महासमिति अधिवेशन 10 जून को अलवर में

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा होंगे
जयपुर / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रदेश महासमिति अधिवेशन अलवर में कम्पनी बाग के सामने स्थित “मंगल परिणय मैरिज होम ” में 10 जून को आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गोड़ ने बताया कि अधिवेशन का उदघाटन समारोह प्रातः 10 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा शिरकत करेंगे। अध्यक्षता संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा करेंगे।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि अधिवेशन में शिक्षा मे नवाचार हेतु शिक्षक, शिक्षार्थी एवं अभिभावकों की भूमिका पर चिंतन किया जायेगा।ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अधिवेशन में शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर स्थाई व पारदर्शी शिक्षक स्थानांतरण नीति बनाने,पुरानी पेंशन योजना को अविलंब लागू करने, व्यावसायिक शिक्षकों को नियमित करने, शिक्षकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करने, लेवल 1 व 2 शिक्षकों के अति शीघ्र स्थानांतरण करने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों से संबंधित प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।अधिवेशन में संगठन के मांग पत्र को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।अधिवेशन में प्रदेश निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गुप्ता की देखरेख में प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव भी सम्पन्न होंगे।इस अधिवेशन में प्रदेश महासमिति के निर्वाचित सदस्य, प्रांतीय कार्यकारिणी और संरक्षक मण्डल के सदस्य भाग लेंगे।

error: Content is protected !!