जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 जुलाई से शुरू की जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान। ये उड़ान सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी।
जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई विमान सेवाएं शुरू की गयी। इस कड़ी में सोमवार से एयर एशिया एक्सप्रेस ने जयपुर से अयोध्या तक अपनी सीधी उड़ान का शुभारम्भ किया। यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी
उड़ान संख्या IX-764 (186 सीटों वाला विमान) हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबहे10:35 बजे तथा मंगलवार , गुरुवार और शनिवार को 10:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा । फ्लाइट संख्या IX – 765 हर दिन जयपुर से अयोध्या के लिए 12:25 बजे प्रस्थान करेगी।
पहले दिन संचालित हुई फ्लाइट 186 यात्रियों के साथ पूरी तरहे से फुल रही। आने वाले दिनों में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है क्यूंकि कई एयरलाइन्स कम्पनिया नए रुट्स पर उड़ान शुरू कर सकती है। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट 19 घरेलू शहरों तथा 6 अंतरास्ट्रीय शहरों से सीधे रूप से कनेक्टेड है।

error: Content is protected !!