आदिवासी भील समुदाय की डीटीएसए की लंबित मांग को पूरा करे सरकार :राठौड़

जोधपुर, पाली संभाग में डेजर्ट ट्राइबल स्पेशल एरिया लागू करे सरकार : राठौड़

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने जोधपुर और पाली संभाग के आदिवासी भील समाज के सर्वांगीण विकास के लिए डेजर्ट ट्राइबल स्पेशल एरिया (डीटीएसए) लागू करने की मांग की है। राठौड़ ने बताया कि दोनों संभागों के आदिवासी भील समाज की सरकारी सेवाओं में भागीदारी नगण्य है। भील समुदाय आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है, अतः ऐसे में डीटीएसए लागू किया जाएं जिससे सरकारी सेवाओं में भागीदारी बढ़ सकें।

वर्तमान में स्थानीय अभ्यर्थियों की जगह बाहरी संभागों के अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे हैं, जो फायदा स्थानीय भील समुदाय को मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है। विगत वर्षों में आदिवासी भील समुदाय के अभ्यर्थियों की नौकरियां ना के बराबर लगी है। जोधपुर और पाली संभाग के आदिवासी भील समुदाय की लंबे समय से मांग है कि टीएसपी, नॉन टीएसपी की तर्ज पर डीटीएसए, नॉन डीटीएसए की व्यवस्था की जाए जिससे सरकारी, गैर-सरकारी भर्तियों में स्थानीय आदिवासी भील समुदाय के अभ्यर्थियों को उनका हक मिल सके।

राठौड़ ने बताया कि मारवाड़ में आदिवासी भील समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार को योजनाओं के क्रियान्वन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कृषि कनेक्शन में वरीयता देने, शिक्षा हेतु अतिरिक्त जनजाति छात्रावास खोलने और छात्रवृति देने की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे आदिवासी भील समुदाय मुख्यधारा में लौट सकें।

error: Content is protected !!