जयपुर, अगस्त, 2024 . श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (एसजीआईसी) का सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूआर) चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में गत वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 31 फीसदी बढ़कर 733 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि यह इंडस्ट्री ग्रोथ 13 फीसदी से काफी ज्यादा है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 1282017 पॉलिसी बेची और 114 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो गत वित्त वर्ष की समान तिमाही के शुद्ध मुनाफे 98 करोड़ रुपये के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है। कंपनी ने पहली तिमाही में 48290 क्लेम निपटाए, जबकि गत वित्त वर्ष (2023-24) की पहली तिमाही में में यह आंकड़ा 39076 था। सॉल्वेंसी रेश्यो 30 जून 2024 तक 3.87 था जबकि नियामक आवश्यकता मार्जिन 1.5 है। सक्रिय पॉलिसियों की संख्या पहली तिमाही में बढ़कर 62.85 लाख तक पहुंच गई हैं, जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 57 लाख थी।
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) में लगभग 31% की उल्लेखनीय समग्र वृद्धि हासिल की है। हमारे बिजनेस की मोटर लाइन की ग्रोथ का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। जून 2024 में समाप्त पहली तिमाही में एसजीआई ने कई नए प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं, जिसमें श्री साइबर इंश्योरेंस भी शामिल है। हमारी सेवाओं को विस्तार देने के लिए हम आगामी तिमाहियों में और अभिनव उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।’
भविष्य की योजनाएं
फसल बीमा
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस फसल बीमा के बाजार में विस्तार की योजना बना रही है जिसकी प्रीमियम क्षमता करीब 30,000 करोड़ रुपये है। अनिल अग्रवाल ने बताया कि फसल बीमा के लिए हमारी रणनीति दक्षता और नवाचार पर केंद्रित है ताकि हमारे नॉन-मोटर सेक्टर के प्रीमियम को बढ़ाया जा सके और ज्यादा संतुलित बिजेनस मिक्स हासिल किया जा सके।
नए क्षेत्रों में उतरेगी कंपनी
गत वर्ष श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने लाभ-आधारित स्वास्थ्य बीमा उत्पाद जैसे हॉस्पिटल डेली कैश और क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस लॉन्च करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस लाइन में 5000 से भी ज्यादा पॉलिसी बेची हैं। अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘इस गति को आगे बढ़ाते हुए हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो को विस्तार देने के लिए हम क्षतिपूर्ति आधारित बीमा उत्पाद आरोग्य संजीवनी उतारने की तैयारी कर रहे हैं।’
एमएसएमई तक पहुंचने की तैयारी
देश में 6.3 करोड़ से ज्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग (एमएसएमई) हैं, जिनमें से 10 फीसदी से भी कम बीमित हैं। एमएसएमई को किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में बिजनेस को बनाए रखने के लिए बीमा के महत्व को समझना चाहिए। जानकारी के इस अभाव को दूर करने और इस क्षेत्र की क्षमता को पहचानने के उद्देश्य से श्रीराम जनरल इंश्योरेंस इस क्षेत्र की विविध आवश्यकताओं के अनुरूप बीमा समाधान विकसित कर रहा है।
ओडिशा की अग्रणी बीमा कंपनी
‘वर्ष 2047 तक सबके लिए बीमा’ के विजन को हासिल करने के लिए बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कंपनी को प्रमुख बीमाकर्ता नियुक्त किया है। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस को ओडिशा में बीमा का विस्तार करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके तहत समाज के हर व्यक्ति को बीमा सुरक्षा के दायरे में लाने का लक्ष्य है। कंपनी इस मिशन को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायतों में अपने एजेंट्स तैनात कर रही है।