“हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा “अभियान के तहत निशुल्क झंडा वितरण की शुरुआत

जयपुर, अगस्त, 2024 – आज वार्ड 75 के सेक्टर 10 मे चेयरमेन एवं श्रीमती भारती लख्यानी जी के द्वारा “हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा “अभियान के तहत निशुल्क झंडा वितरण की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत सोसायटी के 1000 मकानों में तिरंगा वितरित किया गया।
मानसरोवर के “हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा” अभियान के प्रभारी मुकेश लख्यानी ने बताया कि जयपुर शहर के तिरंगा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत आज मानसरोवर सेक्टर 10 की नागरिक विकास समिति चेयरमैन एवं पार्षद श्रीमती भारती लख्यानी के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नाहरसिंह जी जोधा, पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश मंत्री श्रीमान भूपेंद्र सैनी,और नागरिक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल से स्थानीय स्तर पर तिरंगा झंडे का सम्मान और उपयोग बढ़ेगा और राष्ट्रीय गौरव को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही जिला एवं प्रदेश के लिए ये पहल एक उदाहरण साबित होगी

error: Content is protected !!