यू. एस.बोस्टन में वीना चौहान की पुस्तकों का हुआ विमोचन

जयपुर / बोस्टन। वीना चौहान संस्थापक अध्यक्ष नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर की दो पुस्तकों, “एलिट क्लास” कहानी संग्रह एवं बाल नाट्य संग्रह “अंधकार से उजाले की ओर” का विमोचन यू एस बोस्टन में स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 के अवसर पर विश्व विख्यात अतिथियों विनय कांत प्रधान, कांउसिल जनरल आफ इंडिया, श्रीमती डायना हेडन (विश्व सुंदरी 1997) एवं नीतू चंद्रा अभिनेत्री, अभिषेक सिंह अध्यक्ष एफ आई ए एन ई, संदीप माखिजा, पी के चौहान, हिमांशु चौहान, भानूजा चौहान एवं पोती नाव्या चौहान के कर कमलों द्वारा हुआ।
भव्य रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सामुहिक नृत्य एवं देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गये । यू एस की धरती पर भारत का स्वाधीनता दिवस समारोह मनाना अपने आप में एक अभूतपूर्व, अविस्मरणीय अनुभव रहा । इस अवसर पर वीना चौहान को सात समन्दर पार अपनों की बीच शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!