देशभर से जुटेंगे 15 हजार जैन -अजैन श्रद्धालुगण
जयपुर । श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समाज समिति एवं चतुर्मास समिति मीरा मार्ग मानसरोवर की ओर से अर्हं ध्यान योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर गुरूदेव के सानिध्य में आदिनाथ भवन में गुरूवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। पत्रकार वार्ता के दौरान समिति अध्यक्ष सुशील पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी जयपुर में अर्हं ध्यान योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर ससंघ सानिध्य में पहली बार एक दिवसीय “अर्हं ध्यान योग शिविर” का भव्य आयोजन 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को एसएमएस स्टेडियम पर आयोजित होगा। यह पहला अवसर है जब किसी दिगंबर जैन संत के सानिध्य में एसएमएस स्टेडियम पर योग शिविर का आयोजन होगा।
इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य अर्हं ध्यान योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर गुरूदेव ने पत्रकारो को बताया कि जैन व अजैन सभी के लिये अर्हं ध्यान योग शिविर गाँधी जयंती पर प्रातः 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एसएमएस स्टेडियम पर लगेगा। इसमें ध्यान, योग, प्राणायम तीनो को शामिल किया गया। इसे वृद्धजन भी असानी से कर सकते है। मुनिश्री ने बताया कि अर्हं ध्यान योग ॐ+अर्हं यानी पावर+प्योरिटी फार्मूले पर आधारित है। ॐ हमें पावर देता है व अर्हम हमें प्योरिटी देता है। इस शिविर में केवल जयपुर से ही नही बल्कि संपूर्ण राजस्थान के अतिरिक्त दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र इत्यादि स्थानों से जैन समुदाय से नही बल्कि संपूर्ण समुदाय के 15 हजार से अधिक श्रद्धालुगण भाग लेंगे।
पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष सुशील पहाडिया, मंत्री राजेन्द्र सेठी, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील बैनाडा, विनोद जैन कोटखावदा, राकेश गोदिका, राजा बाबू गोधा, अभिषेक जैन बिट्टू, सुश्री रीमा गोधा, अमन जैन, एडवोकेट राजेश काला, अशोक छाबड़ा, विजय झांझरी, जिनेन्द्र काला सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।