सचिन पायलट के जन्मदिन पर पीसीसी सचिव राठौड़ के नेतृत्व में बाड़मेर में हुआ सेवा सप्ताह का आयोजन।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सचिन पायलट के जन्मदिन पर बाड़मेर में सात दिवसीय सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर प्रदेश स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसी के तहत बाड़मेर में सेवा सप्ताह मनाया गया, जिसमें प्रत्येक दिन अलग- अलग गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित हुए।राजकीय अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण, श्री सत्य सांई अंध एवं मूक बधिर विद्यालय में बच्चों के साथ भोजन, श्री महात्मा गांधी स्कूल (हाई स्कूल) में फुटबॉल प्रतियोगिता, संजय स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता, बाड़मेर में कई जगहों पर सघन पौधारोपण, विशाल रक्तदान शिविर और गौशालाओं में हरा चारा वितरण कार्यक्रम रखे गए।
राठौड़ ने बताया कि जन्मदिन के एक दिन पूर्व निजी कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश स्तर पर गौमाता सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें बाड़मेर में सुमेर गौशाला और पथमेड़ा गौशाला में हरा चारा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद सहित कई कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मित्रगण उपस्थित रहें। राठौड़ ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहभागियों का आभार जताया।
– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आजाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )