जयपुर। श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के समन्वय में युवा नेता सुभाष दून के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का वार्ड 7 में आयोजन हुआ। शिविर में कुल 123 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। विशिष्ट अतिथि हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ,भाजपा नेता बलराम दून, समाजसेवी राधे राम गोदारा, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी रहे। शिविर में युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में सुभाष दून ने बताते हुए कहा की आज ब्लड बैंको में रक्त की कमी चल रही है इसलिए रक्तदान के लिए सबको आगे आना चाहिए। ओमप्रकाश मोदी ने कहा की मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए मानव के मानव ही काम आता है । शिविर में बाबूलाल बिजारनिया, डॉ सुनील धायल, देवेंद्र निठारवाल,हरी गिठाला, सीताराम कांडा,कमल मोदी,शिवकुमार जालान,राजेंद्र कुमार दूगड़ ,पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल, रश्मि त्रिवेदी,श्याम बिहारी सिंहल सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।रक्त संग्रहण चांदपोल जानना हॉस्पिटल,बंसल ब्लड सेंटर,राजधानी ब्लड बैंक द्वारा किया गया।
डॉ सुनील धायल,
श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति, जयपुर