देश में नवजात शिशुओं की स्क्रीनिंग को समर्थन देने के लिए जयपुर आईएसआईईएम घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए गए

जयपुर, सितंबर, 2024- आईएसआईईएम 2024 सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 सितंबर 2024 तक जयपुर के राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया, जिसका विषय था आईईएम- उपचारात्मक युग की शुरुआत।
सम्मेलन-पूर्व विचार-विमर्श के एक भाग के रूप में, आईएसआईईएम की अध्यक्ष डॉ सीमा कपूर ने इन डिसऑर्डरस की रोकथाम और शीघ्र निदान की भूमिका पर जोर दिया – जिसमें नवजात शिशु की जांच महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सम्मेलन से पहले हुई बैठक में, जिसमें दिल्ली, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पांच राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे, आईएसआईईएम को एनबीएस को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय के रूप में बढ़ावा देने की संस्तुति की शपथ लेने का सौभाग्य मिला। इसके साथ ही जयपुर आईएसआईईएम घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करके प्रतिबद्धता का समर्थन किया गया और देश में यूनिवर्सल न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग के कार्यान्वयन की अपील की गई।
इस अवसर पर निम्नलिखित हितधारक उपस्थित थे: डॉ सीमा कपूर, अध्यक्ष आईएसआईईएम, डॉ मधुलिका काबरा, प्रोफेसर और प्रमुख बाल रोग, एम्स नई दिल्ली, डॉ सुनीता बिरजानिया महाय, सचिव आईएसआईईएम, सुश्री अनुजा प्रकाश, बाल स्वास्थ्य के लिए राज्य नोडल अधिकारी, दिल्ली, डॉ भावना ढींगरा, प्रोफेसर, बाल रोग, एम्स भोपाल, डॉ हिमानी यादव, उप निदेशक बाल स्वास्थ्य, एनएचएम, एमपी (ऑनलाइन शामिल हुए), डॉ राहुल, बाल स्वास्थ्य के लिए राज्य नोडल अधिकारी, केरल, डॉ अंकुर सिंह, प्रोफेसर और प्रमुख बाल रोग, बीएचयू वाराणसी, यूपी, डॉ प्रियांशु माथुर- आयोजन सचिव, आईएसआईईएम, जयपुर, डॉ लोकेश, आयोजन सह सचिव और आईएसआईईएम, डॉ मनीषा गोयल, सम्मेलन समन्वयक, आईएसआईईएम। ऑनलाइन प्रतिभागियों में एसजीपीजीआई के जेनेटिक्स विभाग की प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. शुभा फड़क और एमएएमसी से डॉ. उषा दवे, डॉ. अमित गुप्ता और एम्स से डॉ. नीरजा गुप्ता शामिल थे।
घोषणापत्र पर हस्ताक्षर देश भर में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में एनबीएस के सार्वभौमिक कार्यान्वयन के प्रचार-प्रसार के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए किए गए। इससे बच्चों में होने वाली बीमारियों का जल्दी पता लगाने, बाद में होने वाली बीमारियों की रोकथाम और इन डिसऑर्डरस से जुड़ी रुग्णता और मृत्यु दर में कमी लाने में काफ़ी मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!