टीम आजाद ने प्लाज्मा उपलब्ध करवाकर पेश की मानवता की मिसाल

राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भर्ती दुधोडा निवासी गोपसिंह पुत्र हुक्म सिंह भाटी को आपात स्थिति में प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ने पर टीम आजाद बाड़मेर के संयोजक मुलतान सिंह महाबार से संपर्क किया गया। उस दौरान टीम द्वारा रक्तदाता जसराज सोनी के जरिए प्लाज्मा उपलब्ध करवाया।
टीम आजाद बाड़मेर के संयोजक मुलतान सिंह ने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण से मरीज की सहायता करना हमारा दायित्व बनता है, हमारी टीम पिछले कई वर्षों से रक्तदान महादान के ध्येय पर मरीजों को रक्तदाता उपलब्ध करवाकर मदद कर रही है। हमें सूचना मिली कि डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती गोपसिंह को प्लाज्मा की आवश्कता है, हमने टीम के साथियों से संपर्क कर रक्तदाता जसराज सोनी को भेजा और तुरंत सहायता पहुंचाई। परिवार के सदस्यों ने टीम द्वारा की गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि टीम आजाद बाड़मेर पिछले कई समय से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर और आपात स्थिति में रक्तदाता उपलब्ध करवाकर सहायता पहुंचा रही है।

error: Content is protected !!