उप निदेशक डा राम कृष्ण शर्मा के सेवा निवृत्त होने पर किया अभिनंदन

चूरू । (अशोक लोढ़ा जैन) डाक्टर राम कृष्ण शर्मा के सेवा निवृत्त होने पर इनकी बिदाई समारोह 2 अक्टूबर को उप निदेशक कार्यालय, चूरू में सम्मान पूर्वक सम्पन्न हुआ। आयुर्वेद विभाग के सैकड़ों चिकित्सा प्रभारी, नर्सेज, मंत्रालयिक कर्मचारियों उपस्थित रहे। बीकानेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डा घनश्याम स्वामी के मुख्य अतिथि व नये कार्यवाहक उप निदेशक सतवीर सिंह सहारण की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । पूर्व में सेवा निवृत्त हुए चिकित्सक राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा व परिचारक प्रभुदयाल का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा महेश शर्मा ने किया।

डाक्टर राम कृष्ण शर्मा के सम्मान कार्यक्रम में हीरालाल शर्मा, राजेन्द्र दाधीच, रवि प्रकाश, डा बिनोद कुमार वर्मा, विजेंद्र सिंह, सत्यनारायण सैनी, डा हरी शरण शाण्डिल्य, आशीष, बाबूलाल, मोहर सिंह, डा ओम चोयल, डा विष्णु कांत, डा कपिल एवं ब्लॉग अधिकारी सरदार शहर के डा गजानंद पारीक, ब्लॉग अधिकारी चूरू डा संजय तंवर बजरंग लाल, सरजीत, नेतराम, भरत सिंह, बाबूलाल आसेरी, पूनम, डा कुंदन सिंह, डा मदालसा, डा प्रदीप, डा मनीराम, डा मनीष, शिवराज सिंह, लेखा अधिकारी बजरंग लाल, डा शुभराम आदि लगभग दौ सो आयुर्वेद कार्मिकों ने उपस्थिति देकर कार्यक्रम की भव्यता बनाई।

वरिष्ठ डा अनिल दाधीच ने कार्यवाहक उप निदेशक सतवीर सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया तथा डा कमल वशिष्ठ ने अभिनंदन पत्र पढ़कर सुनाया। इसी प्रकार राजेन्द्र दाधीच ने चलकोई में शाल ओढ़ा कर डा रामकृष्ण शर्मा का 20 – 25 लोगों के साथ अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!