उदयपुर । कला के क्षेत्र में काम कर रही संस्था ‘सर्जन द स्पार्क’ द्वारा उदयपुर में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में काजल सूरी को रंगमंच कला और साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शाल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। काजल सूरी ने अपने अद्वितीय कार्य के माध्यम से कला के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण को साबित किया है और यह पुरस्कार उनकी मेहनत की महत्वपूर्ण सफलता है।
रुबरु थिएटर ग्रुप की प्रवक्ता सोनाली बोस ने बताया की, इस समारोह में कला जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। विशेष आकर्षण का केंद्र रहे पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन, जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन उस्तादों ने संगीत और कला के क्षेत्र में अपने योगदान से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है।उन्होंने बताया की ‘सर्जन द
स्पार्क‘ द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल सम्मान का एक अवसर था, बल्कि कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का एक मंच भी था। इस प्रकार के आयोजनों से कला के प्रति लोगों की रुचि बढ़ती है और कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है। यह समारोह कला के प्रति समर्पण और समर्पण का प्रतीक था, जो आने वाले दिनों में भी इस दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा।