जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती पर सवाईमानसिंह स्टेडियम में आयोजित महोत्सव का झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने स्टेडियम में चक्कर लगाया तथा हाथ हिलाकर युवाओं का अभिनंन भी किया।
इस अवसर पर राज्य के युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया भी उपस्थित थे। महोत्सव में प्रदेश के करीब 35 हजार युवा भाग ले रहे हैं। इसमें युवाओं को विभिन्न विभागों की ओर से खेल प्रदर्शनियों एवं टॉक शो के माध्यम से राज्य के सामाजिक आर्थिक परिदृश्य एवं राज्य तथा केंद्र सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस दौरान तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी एवं खो-खो के प्रदर्शन मैच भी होंगे।