भाजपा सरकार की सहभागीता से होगा खींवसर का विकास : डांगा

भाजपा प्रत्याशी रेवन्तराम डांगा ने किया खींवसर विधानसभा का सघन जनसम्पर्क आमजन ने दिया जीत का आशीर्वाद
खींवसर : आज दिनांक 10 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी खींवसर विधानसभा प्रत्याशी रेवन्तराम डांगा ने खींवसर विधानसभा में सघन जनसंपर्क किया जिसमें आमजन ने उन्हें जीत का आषीर्वाद दिया। जनसम्पर्क में भाजपा प्रत्याशी डांगा ने मौजूद महिलाओं और लड़कियों से भी बातचीत करी और उनको बताया कि भाजपा के राज में हमेशा हमारी बेटियों और महिलाओं को सम्मान देने का काम किया चाहे वो स्वच्छ भारत अभियान के तहत सम्मान की बात हो या फिर उज्जवला योजना के माध्यम से चुल्हे के धूऐं से निजात हो, राजश्री योजना के माध्यम से महिला शिक्षा को बढावा देने का काम भाजपा ने किया, प्रदेश में सरकार द्वारा बेटियों से छेड़कानी व दुष्कर्म मामले में फांसी की सजा का कानून पास करवाया और भामाशाह योजना के जरिये महिला को घर का मुखिया बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया।

खींवसर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में जनसम्पर्क करतें हुए भाजपा प्रत्याशी के सामने स्थानीय युवा मोदी जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे इस पर डांगा ने इन युवाओं से कहा कि भाजपा के विजय रथ में जीत की पहली पताका खींवसर विधानसभा फैहरायेगी और आप को इस अभियान में इसी प्रकार का जोश दिखाना हैं। खींवसर विधानसभा के गांवों के बाजारो व गलियों में घर-घर की देवतुल्य जनता जनार्दन से मिले अद्भुत स्नेह, अपनत्व और आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ। साथ ही डांगा ने कहा कि हम सब साथ मिलकर, 36 बिरादरी के आशीर्वाद से खींवसर को बेहतर बनाने के इस अभियान में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। आप सबका सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद के साथ ही ईमानदारी, सेवाभाव और भाईचारा हमारी ताकत है। ये तय है कि 13 नवंबर को एक-एक वोट कमल पर जायेगा, 36 बिरादरी जीतेगी, विकास और विश्वास की जीत होगी।
जनसंपर्क कार्यक्रम कांटिया, नारवा, हनुमान नगर, अखावास-लुणावास, खुण्डाला, बरबटा, कुड़छी, सावां की ढाणीं, पिपलिया, पांचला सिद्धा, सैनिक नगर, थाम्बड़िया होते हुए विष्नोईयों की ढाणी पर समापन हुआ। जिसमें में मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल, आरसीए अध्यक्ष धंजय सिंह खींवसर, अर्जुन राम मेरिया, जिला उपाध्यक्ष कानाराम पालियाल, पूर्व मेड़ता विधायक सुखराम नेतड़िया, शंकर लाल चाण्डक, जगदीष बड़ियासर, महेन्द्रप्रताप चौधरी, डॉ. अषोक चौधरी, बलदेवराम गोदारा, राकेष नायक सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
जनसम्पर्क के दौरान शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने 13 नवम्बर को आमजन से सतप्रतिषत मतदान करने की अपील की। जिससे खींवसर विधानसभा को विकासषील बनाकर राजस्थान का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया जा सके। जिसमे षिक्षा, चिकित्सा एवं नये अवसरो को समावेष हो सके।

error: Content is protected !!