वाणिज्य सर्वे प्रतिवेदन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एस. पी. यू. पी.जी. महाविद्यालय फालना पाली में वाणिज्य सर्वे प्रतिवेदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाणिज्य संकाय के विभिन्न विद्यार्थियों ने अपना सर्वे प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वाणिज्य परिषद के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा के अनुसार ऐसी प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में शोध के प्रति रुचि उत्पन्न करना एवं तथ्यों के संकलन हेतु उन्हें जानकारी प्रदान करना है. डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्रुप बी, परमार पूजा रमेश बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर, देवेन्द्र सोलंकी बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर, नील राठौड़ बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर, दितीय स्थान पर ग्रुप सी, सलोनी सुराणा बी. कॉम. तृतीय सेमेस्टर, , सोनू बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर, रंजीत कुमार बी. कॉम. तृतीय वर्ष एवम् तृतीय स्थान पर ग्रुप ए, सूरज बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर, अश्विन बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर, मनीष प्रजापत बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मैथ्स विषय के प्राध्यापक श्री पुरषोत्तम भास्कर एवं अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ. एकता झा ने निभाई. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हिमांशु मेहता ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में शोध के प्रति रुचि उत्पन्न होती है एवं उन्हें तथ्य संकलन एवं विश्लेषण से सम्बन्धित ज्ञान अर्जन का अवसर मिलता है. ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन ना केवल व्यवसाय बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में नई नई खोज में भी सहायक होती है. प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्राध्यापक डॉ. ललित मोहन एवं श्री दीपक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा.

error: Content is protected !!