भरतपुर । श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के भरतपुर जिला मीडिया प्रभारी भीम सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से माँग की है की गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए व राज्य माता का दर्जा दिया जाए जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है उसी प्रकार राजस्थान में ही नहीं पूरे भारत में गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए वहीं श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हर्ष खनगवाल ने पत्र जारी कर ट्रस्ट की बात को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है माननीय मुख्यमंत्री कृपया इस बात पर एक बार विचार जरूर करें और गौ माता को राज्य माता का दर्जा दें । श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट की संस्थापक पुष्पा देवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतराम गुर्जर, संरक्षक अर्जुन गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव आलोक कुमार चौधरी, भरतपुर जिला मीडिया प्रभारी भीम सिंह राजपूत एवं समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी की तरफ से गौ माता को राज्य माता एवं राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की मांग की गई।