चित्तौड़गढ़ और जयपुर में एक साथ हुआ “चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव – 2025” के पोस्टर का विमोचन

जयपुर। राजस्थान साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में यूथ मूवमेंट राजस्थान के द्वारा 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले “चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव” के पोस्टर का विमोचन सोमवार को चित्तौड़गढ़ में सांसद श्री सी.पी. जोशी और जयपुर में सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक ने किया ।

चित्तौड़गढ़ में सांसद जोशी के साथ चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव के संयोजक और सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना मौजूद रहे। जयपुर में मंत्री दक के साथ यूथ मूवमेंट राजस्थान के संस्थापक शाश्वत सक्सेना “भैया” मौजूद रहे।

error: Content is protected !!