*स्वास्थ्य जागरूकता में सदैव अग्रणी संस्था रही जवाहर फाउंडेशन –रजनीश वर्मा*

आज कुंभा सर्किल आजाद नगर भीलवाड़ा पर पल्स पोलियो बूथ नंबर *121 ए* पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा चलाए गए अभियान में लाभान्वित हुआ 5 वर्षों से कम उम्र के 170 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई गई . पल्स पोलियो दिवस पर राजस्थान सरकार के द्वारा विभिन्न स्थानों पर भीलवाड़ा में मेडिकल कैंप के माध्यम से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो ड्राप के रूप में पिलाई गई .इसी क्रम में आजाद नगर कुंभा सर्किल पर जवाहर फाउंडेशन, समर्पण एनजीओ और मनी एजुकेशनल सोसाइटी भीलवाड़ा के सहयोग से 170 नैनाहालो को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई गई. सामाजिक जागरूकता के लिए जवाहर फाउंडेशन सदैव आदरणीय रही और अन्य एनजीओ के साथ मिलकर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम में सदैव अग्रणी रहती है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा थे. उन्होंने कहा कि जवाहर फाउंडेशन अपने सामाजिक सरोकार के तहत अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ कर सरकार द्वारा दिए गए हर कार्यक्रम में बढ़- चड़ कर हिस्सा लेती है .कार्यक्रम में अन्य सहयोगी के रूप में मौजूद थे डॉ अशोक सिंह, मनी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव अनुराधा झा रामवती ,समाजसेवी मंजु पोखरना,समर्पण संस्थान से मोनिका गर्ग, लक्ष्मी सेन जवाहर फाउंडेशन के लोकेंद्र पांडेया चिराग ट्रेलर अभिषेक पांडे एवं हारुन रंगरेज इत्यादि मौजूद थे

error: Content is protected !!