सहायक निदेशक कुमार अजय का पदोन्नति पश्चात साफा पहना कर किया स्वागत

चूरू। (बुलकेश चौधरी) चूरू विधानसभा समस्या एवं समाधान समिति द्वारा चूरू जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग में कार्यरत सहायक निदेशक कुमार अजय का पदोन्नति पश्चात साफा पहना कर स्वागत किया गया।
चूरू विधानसभा क्षेत्र के गांव घांघु निवासी कुमार अजय को हाल ही में डीपीसी द्वारा सहायक निदेशक से अप निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। आम जन से जुड़ाव के कारण क्षेत्र के गांव और शहर के लोगों में हर्ष व्याप्त है। समिति के संयोजक शमशेर भालू खां ने बताया कि कुमार अजय के उप निदेशक बनने से चूरू क्षेत्र की पत्रकारिता को निश्चित रूप से नए आयाम मिलेंगे। कार्यक्रम में ज्योति सिंह, सलीम अली तेली, राम स्वामी, सुरेंद्र कुमार प्रजापत, दिनेश लाटा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!