प्रतापगढ़ ।( हर्षवर्धन जोशी) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अवलेश्वर प्रखंड द्वारा विराट त्रिशूल दीक्षा एवं हिन्दू महाकुंभ आज 12 जनवरी को ग्राम वरमण्डल हवाई पट्टी पर आयोजित किया जावेगा ।विश्व हिन्दू परिषद प्रचार प्रमुख दीपक शाह ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पावन सानिध्य विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य श्री देवकी नन्दन जी ठाकुर वृंदावन धाम, अभयदास जी महाराज तखड़गढ़ धाम, पूज्य मणिमहेश चेतन जी महाराज , पूज्य श्री भीमा शंकर जी शास्त्री,पूज्य क्रांतिकारी प्रवक्ता गुरुदेव मनोज कश्यप जैसे नाम शामिल होंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के बजरंगदल क्षेत्रीय सयोंजक राजस्थान श्रीकिशन का भी पाथेय मिलेगा ।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभीन्न गावो ओर प्रखंडों की बैठके सम्पन्न हो चुकी है कार्यक्रम को भव्यति भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है कार्यक्रम निमित्त एक विशाल डोम बनाया गया है ।
कार्यक्रम को देवकीनंदन जी ठाकुर सहित कई संत संबोधित करेंगे। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों का भी मार्गदर्शन मिलेगा। समारोह में 7 हजार युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी जाएगी और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दिलाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम को लेकर विहिप् जिलाध्यक्ष पुष्करलाल पाटीदार ,जिला उपाध्यक्ष जगदीश मीणा सह मंत्री मुकेश कुमावत बजरंग दल जिला संयोजक महेश बारोलिया जिला सह संयोजक पुरंजय सिंह सहित कई कार्यकर्ता व्यवस्थाओ में रहे ।