जयपुर । नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर एवं सपनाज़ ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम स्वप्न लोक डाबीच रिसोर्ट में आयोजित हुआ। हरे भरे सरसों के पीले फूलो से लदे लहलहाते खेत, गेहूं की हरियाली, शीतल मन्द पवन, हल्की हल्की उड़ती फुहारों, अलाव के चारों तरफ सज धज कर इठलाती हाथ तापती लड़कियों की खिलखिलाती हंसी के साथ बस व कारों से पहुंची संस्थान की वरिष्ठ बहनों के प्रफुल्लित चहरे, आनन्द व रोमांच के वातावरण में हंसी के ठहाके गूंज रहे थे ।
मां सरस्वती की वंदना से कार्य क्रम का शुभारंभ हुआ ।अध्यक्ष डा सूरज सिंह नेगी, मुख्य अतिथि आई ए एस अधिकारी प्रियंका गुप्ता ,सी ए अनिल कौशिक, अनिल सक्सेना विशिष्ट अतिथि थे । संस्थापक अध्यक्ष वीना चौहान ने वर्ष भर की अमूल्य उपलब्धि यों की जानकारी दी ,यह संस्थान बालिका शिक्षा व अक्षम्य भाई बहनों को निरन्तर सहयोग करते हैं । शकुंतला शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संस्थान के कर्मठ कार्यकर्ता निर्मला गहलोत, मंजू कपूर, कमलेश शर्मा की उपस्थिति में पुरस्कार समारोह सम्पन्न हुआ । पुस्तक समीक्षा विमला नागला औरअनिल कौशिक ने की ।मंच संचालन डा रतना शर्मा एवं पुष्पलता भारद्वाज ने किया।