पीएमश्री जेएनवी सरदारशहर ने रचा इतिहास

प्राचार्य और इतिहास शिक्षक को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान**

पीएमश्री जेएनवी सरदार शहर के दो समर्पित शिक्षाविदों प्राचार्य श्री हरीश कुमार मीणा और इतिहास व्यख्याता श्री राधा राकेश को 11 जनवरी 2025 को गुरुग्राम के प्रतिष्ठित ताज होटल में आयोजित *ग्लोबल एजुकेशन फेस्ट* के दौरान अलर्ट नॉलेज सर्विसेस ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड 2024 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः ‘सुपर 50 प्रिंसिपल्स अवार्ड’ और ‘ग्लोबल टीचर्स अवार्ड -2024’ से सम्मानित किया गया। आज विद्यालय वापसी पर प्राचार्य एवं शिक्षक का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने धूमधाम से स्वागत किया और दोनों को बधाई दी। गौरतलब है इस पुरस्कार के लिए 120 देशों से कुल 45000 नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे जिनमें से विभिन्न मापदण्डो के आधार पर 15 संस्थान , 50 प्राचार्य और 100 शिक्षको का अंतिम रूप से पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। श्री राधा राकेश को उनके शिक्षण में नवाचार, छात्रों को प्रोत्साहन, विद्यालय के बुनियादी ढांचे के विकास, पूर्व छात्रों के नेटवर्किंग और स्कूल के लिए संसाधनों के बाहरी प्रबंधन (आउटसोर्सिंग) में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए *ग्लोबल टीचर अवार्ड 2024* से सम्मानित किया गया। श्री राधा राकेश को वर्ष 2019 में भी ग्लोबल टीचर अवार्ड प्राप्त हो चुका है। प्राचार्य श्री हरीश कुमार मीणा को उनकी असाधारण शैक्षिक दृष्टि, नेतृत्व क्षमता, विद्यालय के समग्र विकास, और बुनियादी ढांचे के व्यापक उन्नयन के लिए *सुपर 50 प्रिंसिपल्स ऑफ द वर्ल्ड 2024* का खिताब दिया गया। प्राचार्य श्री मीणा एवं राधा राकेश ने अपनी इस उपलब्धि का समस्त श्रेय नवोदय विद्यालय समिति जयपुर सम्भाग के उपायुक्त डॉ अजय कुमार के श्रेष्ठ नेतृत्व, उचित मार्गदर्शन,दिशा निर्देश और मेंटरशिप को और सकारात्मक सहयोग को दिया। यह सम्मान अलर्ट नॉलेज सर्विस द्वारा आयोजित ग्लोबल एजुकेशन फेस्ट में मोरक्को दूतावास के प्रथम सचिव और अलर्ट नॉलेज सर्विसेज के सीईओ डॉ. दिनेश कामरा द्वारा प्रदान किया गया। इस आयोजन में **मोरक्को, स्पेन, जॉर्जिया, पुर्तगाल, यूके, ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका, अज़रबैजान, तुर्किये, मिश्र,इटली, श्रीलंका आदि देशों सहित अनेक देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम न केवल पुरस्कार समारोह था, बल्कि यह एक शैक्षिक सम्मेलन* और **वैश्विक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म* भी था। कार्यक्रम के दौरान **भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों** का आयोजन हुआ, जिसने भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए भारत की परंपराओं और कलाओं को करीब से जानने का अवसर भी बना। श्री मीणा ने समारोह के बाद कहा: “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, यह पूरी टीम का प्रयास है। यह हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण का परिणाम है, जो हमने छात्रों के बेहतर भविष्य और विद्यालय के समग्र विकास के लिए किया है। मैंने हमेशा यह माना है कि शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाने का साधन होनी चाहिए। यह पुरस्कार हमें और अधिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगा।” पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, **श्री राधा राकेश** बताया कि *”इस सम्मान ने मुझे और भी प्रेरित किया है कि मैं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूं। मेरे लिए शिक्षण सिर्फ एक पेशा नहीं है, यह एक मिशन है। मैंने हमेशा यह प्रयास किया है कि शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व और जीवन को समृद्ध बनाए। विद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, पूर्व छात्रों का नेटवर्क स्थापित करने, और बाहरी संसाधनों के माध्यम से विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करना मेरा कर्तव्य था, और मुझे खुशी है कि इन प्रयासों को इस मंच पर सराहा गया।”* *एकेएस ग्लोबल एजुकेशन फेस्ट* ने दुनिया भर के शिक्षकों और प्राचार्यों को एक साथ जुड़ने और अपने विचारों को साझा करने का एक अनूठा मंच प्रदान किया। इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों और प्राचार्यों को पहचान दी बल्कि उन्हें एक वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का अवसर भी दिया। यह सम्मान न केवल जेएनवी सरदार शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण, नवाचार, और उत्कृष्टता की मिसाल भी पेश करता है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि जेएनवी सरदारशहर के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

error: Content is protected !!