राज्यपाल, सीएम ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

राजस्थान की राज्यपाल माग्र्रेट अल्वा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अल्वा ने अपने संदेश में सभी नागरिकों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि त्यौहार हमारे जीवन में उत्साह-ताजगी और उल्लास लाते है, इसलिए त्यौहारों को मिल जुलकर मनाना चाहिए ताकि पूरे समाज का वातावरण सुखद एवं सौहार्दपूर्ण बना रहे।

गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार सामुदायिकता की भावना को आगे बढ़ाने के साथ साथ सामाजिक परिवेश-सांस्कृतिक विविधता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। इस पावन पर्व पर लोग सूर्य की आराधना करने के साथ ही दान पुण्य तथा जनकल्याण के कार्यो से जुड़कर अपनी श्रद्धा को अभिव्यक्त करते है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मकर संक्रांति की मूल भावना कोआत्मसात करके देश प्रदेश के विकास में अपनी सतत् भागीदारी का संकल्प लिया जाना चाहिए।

Comments are closed.

error: Content is protected !!