जयपुर, 20 जनवरी 2025: जानी—मानी हेल्थ रिसर्च मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी ‘आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी’ ने अमरीका की ब्रायंट यूनिवर्सिटी के लिए अपने कैंपस में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया। ‘फ्रेंडशिप ऑन पिच’का यह कार्यक्रम दो संस्कृतियों के बीच सौहार्द और खेल के जोश का शानदार दिन बन गया। कार्यक्रम ने संस्कृतियों को जोड़ने और बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाने में खेलों की शक्ति को प्रदर्शित किया।
दिन की शुरुआत एक गर्मजोशी भरे स्वागत समारोह के साथ हुई, ब्रायंट यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में 6 जानेमाने विशेषज्ञ और 36 छात्रों का, राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार फूल मालाओं और आतिथ्य के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों, फैकल्टी और नेतृत्व टीमों की उत्साही भागीदारी देखी गई।
और इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की इसकी परंपरा में यह एक नया आयाम जुड़ गया है। शिक्षा की तरह खेल भी सीमाओं से परे हैं और स्थायी संबंधों की नींव रखते हैं। इस अनूठे कार्यक्रम ने न केवल हमारे मेहमानों को क्रिकेट से परिचित कराया बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति की गर्मजोशी और जीवंतता का अनुभव करने का भी मौका दिया। हम ब्रायंट यूनिवर्सिटी के साथ आगे भी सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं।’
अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की सतत प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में आयोजित क्रिकेट मैच ने दोनों संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों को खेल भावना और आपसी सम्मान के साथ करीब आने का अवसर दिया।
ब्रायंट विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जॉन एफ. एरिक्सन ने किया, जो इंटरनेशनल ग्रेजुएट आउटरीच एंड एडमिशन के सीनियर डायरेक्टर हैं। उनके साथ 36 छात्र भी थे। आगंतुक दल में प्रतिष्ठित संकाय सदस्य और प्रशासक शामिल थे जैसे कि प्रोफेसर रमेश मोहन, जो इकोनॉमिक एनालिस्ट और विजुलाइजेशन/मैक्रोइकॉनॉमिक्स के विशेषज्ञ हैं; प्रोफेसर लीला जिबिब, फाइनेंस और फिनटेक की एसोसिएट प्रोफेसर; रॉबिन वार्डे, डायरेक्टर ग्लोबल एल्युमिनी, पैरेंट्स और कॉस्टीट्यूट डायरेक्टर; एंड्रयू कूपेक, इंटरनेशनल एडमिशन डायरेक्टर ; और जॉन रूपर्ट, एथलेटिक्स डिप्टी डायरेक्टर।