जिला कारागार चुरु में ब्लेजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन

चुरु ।(बुलकेश चौधरी)सांचल ड्रेसेस चुरु के सौजन्य से अणुव्रत समिति, चूरू द्वारा जिला कारागार, चुरु में ब्लेजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन जेल अधीक्षक नरेंद्र कुमार स्वामी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार चूरू में जीवन विज्ञान पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अहमदाबाद निवासी प्रवक्ता उपासिका चांद छाजेड़ रही, जिन्होंने  बंदियों को जीवन विज्ञान की उपयोगिता समझाते हुए जीवन विज्ञान की अनेकों क्रियाएं करवाई। समिति अध्यक्ष रचना कोठारी ने बंदियों को अपना जीवन सुधारने के लिए अणुव्रत जीवन शैली को अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा अणुव्रत के छोटे-छोटे नियमों से जीवन को कैसे उत्कृष्ट बनाया जा सकता है इस बारे में बताया। जेल अधीक्षक स्वामी द्वारा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए सभी बंदियों को नियमित रूप से अपने जीवन में जीवन विज्ञान की क्रिया करने हेतु कहा और बताया कि बंदी जेल में रहकर भी कैसे अपनी जीवनशैली सुधार सकते हैं। समिति मंत्री एडवोकेट ताहिर खान ने बंदियों को अणुव्रत के नियमों से संकल्पित करवाया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परमेश्वरलाल शर्मा, नीरज जांगिड़ व उम्मेद कुमार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!