देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर गुर्जर समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

प्रतापगढ़। (हर्षवर्धन जोशी) भगवान विष्णु के अवतार श्री देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर गुर्जर समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली । खेरादी मोहल्ला स्थित कन्या स्कूल के सामने भगवान देवनारायण के मंदिर में सुबह समाज जन द्वारा भगवान देवनारायण का अभिषेक कर श्रृंगारित किया गया । इसके पश्चात आरती की गई, दोपहर शोभायात्रा बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां नृत्य करते हुए चल रही थी । शोभा यात्रा का नगर परिषद सहित जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा देवनारायण मंदिर से चलकर तलाई मोहल्ला देवगढ़ दरवाजा गोपालगंज सूरजपोल गांधी चौराहा सदर बाजार मानक चौक लोहार गली होते हुए देवगढ़ दरवाजा स्थित गुर्जर धर्मशाला में समापन हुई इसके पश्चात समाज जन ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!