ट्राइबल क्षेत्र के पोपटलाल डामोर हरिपुरा में गिरने से दोनों पांव गवा दिए लेकिन आज शिविर में पहली बार कृत्रिम पैर मिलने से दोनों पैरों से चलते हुए गए इससे बड़ा जीवन में खुशी का और क्या मौका हो सकता था शिविर ने बदली उनका जिंदगी का स्वरूप और आंखों में आगे आंसू ख़ुशी के और दिव्यांग साथी हंसते हुए अपने घर पर प्रस्थान किया उनके परिजनों के आंखों में भी खुशी के आंसू थे ऐसा दृश्य देखकर पूरा दिव्यांग शिविर एक नई ऊर्जा के साथ भर गया और उन्होंने लक्ष्य लिया कि इससे भी बड़े आयोजन आगामी समय में किए जाएंगे
आज सफल दिव्यांग महाशिविर का समापन
आज आज आचार्य विद्यासागर संयम भवन में विशाल दिव्यांग शिविर का सफल समापन आयोजित हुआ
इस आयोजन में दिल्ली से मुख्य अतिथि आरएसडब्ल्यूएम समूह और जवाहर फाउंडेशन के ओएसडी रजनीश वर्मा जवाहर फाउंडेशन के लोकेंद्र पांडेया , मयूर मिल लोधा के मनोज शाह एवं राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन की वाइस चेयरमैन प्रतिभा मीणा ने अतिथि के रूप में भाग लिया
माही विभाग के अधीक्षक अभियंता आरसी मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
शिविर के संयोजक विकेश मेहता एवं विनोद दौसी ने बताया कि आज दिव्यांग शिविर में तीनों दिन मै 800 से ऊपर दिव्यांग लोगों को उपकरण किया गया इसके साथ-साथ में प्रधानमंत्री वयो योजना में करीब 250 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं
200 लाभार्थियों का रोजगार एवं स्किल डेवलपमेंट अन्य सुविधाओं के लिए भारत सरकार के आए हुए अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन किया साथ में ही दिव्यांग लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा कुछ लाभार्थियों को चिन्हित किया गया भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फोर्ट अपना परिवार संस्थान बांसवाड़ा दिगंबर जैन समाज बागीदौरा कुथू नवयुवक मंडल बागीदौरा महावीर इंटरनेशनल बागीदौरा एवं अन्य समाजों के पदाधिकारी ने आज बड़ी संख्या में आए हुए दिव्यांग लोगों को उपकरण प्रदान किया इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने अपनी सराहनीय सेवा प्रदान की थी उनको प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में पंडित हिन्द किशोर जोशी ने भी दिव्यांग लोगों के लिए कुछ सराहनीय सेवा प्रदान की उनके लिए उनका भी सम्मान किया गया दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी में सेठ जयंतीलाल मेहता विकास सेठ महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष दिलीप दोसी कुथू मंडल के दीपक दोसी उपाध्यक्ष विकेश दोसी और संस्कार दोसी नितांत सवोत अरविंद दोसी बसंत खान शर्मा कालिंजर के लालाराम यादव नौगामा के सुरेश गांधी हीरालाल जैन गौशाला प्रबंधन समिति के प्रदीप जोशी मोहन तलाठी जयंतीलाल मेहता महिंद्रा दोसी धनपाल दोसी उपस्थित रहे
शिक्षा अधिकारी नीरज दौसी मनीष दोसी दीपक शाह निखिल सवोत आतिश दोसी संदीप दोसी पायल जैन युवा समाजसेवी मोक्षी जैन मुक्ति जैन नमन चिन्मय रोनित पर्व उपस्थित रहे
इस अवसर पर भोजन व्यवस्था में पंकज मेहता लक्ष्मी लाल मेहता राजेंद्र प्रसाद ललीत सवोतब। विजेंद्र दौसी का सहयोग रहा