गंदे पानी की समस्या के समाधान हेतु दिया ज्ञापन

चूरू ।चूरू के वार्ड 48 से 52 (चांदनी चौक) में सड़क पर एकत्रित गंदे पानी की समस्या के समाधान हेतु प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर चूरू को ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में बताया गया कि चांदनी चौक वार्ड नंबर 48,50,51 एवं 52 में सड़क पर गंदा पानी एकत्रित होने से आम रास्ता अवरुद्ध हो गया है। यहां से लगभग एक दर्जन गांवों, श्मशान घाट एवं चार विद्यालय हैं। रास्ते पर गटर का गंदा पानी लगभग दो फुट तक चौबीस घंटे भरा रहता है। इन चारों वार्डों और रास्ते से आवागमन करने वाले गांवों का यह मुख्य संपर्क मार्ग है। स्थानीय निवासियों को घर में आने -जाने में किसी साधन का उपयोग करना पड़ता है। रास्ते पर जो घर अथवा प्रतिष्ठान बने हैं उनका जीवन दूभर होने के साथ – साथ पूरे क्षेत्र में सड़क पर पानी जमा होने से अत्यधिक मच्छर एवं मक्खियां उपज गई हैं जो बीमारियों का कारण बन रही हैं। आयुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि अभी पौने दो करोड़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया है। अस्थाई समाधान तुरंत करवाया जाएगा। ज्ञापन देने हेतु राजकुमार खटीक, महबूब खान एवं शमशेर भालू खां सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!