बजट में बून्दी जिले को मिली क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी की सौगात – जितेन्द्र गौड़

बजट में युवाओं, महिलाओं, सभी वर्गों के लिए हुई जनहित की घोषणाएं 
बून्दी –  राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को राजस्थान का बजट पेश किया। जिसमें प्रत्येक वर्ग के लिए आवश्यकता अनुसार घोषणा की। खासकर युवाओं के लिए
एक लाख 25 हजार सरकारी एवं 1 लाख 50 पचास हजार निजी क्षेत्र में नोकरियों की घोषणा की, युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है।  बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। बजट 2025 में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित होगें,
बजट में ऊर्जा, चिकित्सा, शिक्षा, पंचायती राज, परिवहन, कृषि, विभाग सहित कहीं विभागों में विकास कार्यों की घोषणा हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में अटल पथ, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ के विकास कार्यों, स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख पट्टे वितरण, ऊर्जा विभाग में नए ग्रीड सब स्टेशन बनेगे सुचारू बिजली सप्लाई हो इसको लेकर बनाए जाएंगे।  150 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। किसानों के लिए पचास हजार कृषि कनेक्शन मिलेंगे। कृषि सम्मान निधि ₹9000 किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन के लिए 500 नई बसों की घोषणा। शिक्षा विभाग में बाल वाटिका के पदों पर भी भर्ती होगी। भारतीय जनता पार्टी के सोशलमीडिया लोकसभा सदस्य जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि यह बजट राजस्थान में नए आयाम स्थापित करेंगा। यह बजट प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जिससे राजस्थान की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की डबल इंजन वाली सरकार का अधिकतम लाभ मिल सकें। इस बजट से किसान, युवा, बेरोजगार, महिलाओं, मजदूर, सभी में एक नई ऊर्जा का संचार भरेगा।
*बून्दी जिले को मिली सौगातें*
गौड़ ने बताया कि  बजट में सरकार ने बून्दी को  अगले तीन सालों में ‘क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की है।  घाट का बराना में पशु चिकित्सा उपकेंद्र, कापरेन में आईटीआई काॅलेज, बजट में एनएच -148 डी से बामनगांव -करवर-आंतरदा, सहित अन्य सड़क के लिए 80 करोड़ रुपये स्वीकृत, बून्दी में रोडवेज बस स्टैंड के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये, जैतसागर झील और नवलसागर झील के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार आदि के लिए बजट में राशि दी गई है। जिससे बून्दी जिले में विकास होगा।  डाबी में कन्या महाविद्यालय की घोषणा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!