राजस्‍थान के बजट में ढांचागत विस्‍तार, ऊर्जा सुरक्षा और रोजगार सृजन के माध्यम से दीर्घकालिक आर्थिक विकास की नींव रखी गई है

जयपुर, फरवरी, 2025 – अंशुमन मैगजीन, चेयरमैन एवं सीईओ- सीबीआरई (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका) के अनुसार ‘‘राजस्‍थान के वित्‍त वर्ष 2025-26 के बजट में ढांचागत विस्‍तार, ऊर्जा सुरक्षा और रोजगार सृजन पर जोर देते हुए दीर्घकालिक आर्थिक विकास की नींव रखी गई है। राज्‍य में 2750 किलोमीटर के 9 ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर 60,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा राज्‍य के भीतर और अन्‍य राज्‍यों के साथ संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और यह औद्योगिक एवं वाणिज्यिक विकास के लिए उत्‍प्रेरक का काम करेगा। ग्रामीण सड़क नेटवर्क की मजबूती में निवेश के साथ ही सड़कों की ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने और शहरी यातायात प्रबंधन से राज्‍य के दूरदराज के क्षेत्रों से जुड़ाव मजबूत होगा, जिससे लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और इंडस्ट्रियल रियल एस्टेट सेक्‍टर को लाभ होगा।

अतिरिक्‍त बिजली उत्‍पादन और घरों एवं कृषि के लिए बिजली उपलब्‍धता बढ़ाकर ऊर्जा सुरक्षा पर सरकार के फोकस से उद्योगों, मैन्‍यूफैक्‍चरिंग हब और कमर्शियल रियल एस्‍टेट के लिए बिजली की विश्‍वसनीय सप्‍लाई सुनिश्चित हो सकेगी।

अंशुमन मैगजीन, चेयरमैन एवं सीईओ- सीबीआरई (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका) ने आगे कहा कि इसके अलावा, शहरी ढांचागत सुविधाओं में सुधार जैसे जल आपूर्ति कार्यक्रम और नवीकरणीय ऊर्जा प्रोत्साहन से शहर रहने के लिए ज्‍यादा अनुकूल और बिजनेस फ्रेंडली हो सकेंगे। सरकार के इन कदमों से लॉजिस्टिक्‍स, मैन्‍यूफैक्‍चरिंग और आईटी आधारित सेवाओं से जुड़े घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर राजस्‍थान को प्रमुख निवेश केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी। बजट का दूरदर्शी दृष्टिकोण दीर्घकालिक आर्थिक विस्तार को बढ़ावा देगा और राजस्थान को देश की विकास गाथा में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगा।’’

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!