परियोजना के स्थगन से क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डों के लिए स्टैंड-बाय परिचालन हेतु रनवे की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी
जयपुर, राजस्थान,: वैश्विक रूप से विविधीकृत अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा प्रबंधित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटड ने क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डों पर चल रहे रखरखाव और परियोजनाओं के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे रीकार्पेटिंग परियोजना को स्थगित कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से इसकी निकटता के कारण, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बड़ी संख्या में उड़ानों के डायवर्जन और हवाई संचालन का प्रबंधन करता है। मौजूदा अत्याधुनिक रनवे क्षमताएं जयपुर को क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों हवाई अड्डों के लिए एक स्टैंड-बाय हवाई अड्डा बनाती हैं।
परियोजनाओं के ओवरलैप से बचने, उत्तर भारत में निर्बाध संचालन और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, JAI एयरपोर्ट ने रनवे रीकार्पेटिंग परियोजना को स्थगित कर दिया है। यात्री जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्बाध सेवाओं का आनंद लेना जारी रख सकते हैं। यह सक्रिय, सहयोगात्मक दृष्टिकोण यात्रियों की सुविधा और परिचालन सुरक्षा के लिए जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।