जयपुर । गणगौर हमारी संस्कृति का खास हिस्सा है जो हमारे राजस्थान का बहुत ही प्रसिद्ध त्यौहार है इसमें महिलाएं शिव पार्वती, इसर गणगौर की पूजा करके इस पर्व को चाव से मनाते हैं । यह सुहाग पर्व 16 दिन तक मनाया जाता है, इसमें शीतला अष्टमी को दूल्हा दुल्हन बनते हैं और कुंभकार के यहां गणगौर बनवाने जाते हैं एवं 16 दिन तक इनकी पूजा की जाती है । इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारीगण निशा कानूनगो,अंजू झालानी, किरण पांडे, सविता खंडेलवाल ,स्नेहा खंडेलवाल, पिंकी गुप्ता, मानसी गुप्ता चेतन गुप्ता अनीता सोनी सुषमा सेन आदि उपस्थित रही।